बिलासपुर। जिले में एक युवक ने खुद को लोरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए सीईओ को जान से मारने की धमकी दे डाली। दरअसल यह पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है, जहाँ आरोपी युवक छेरका बाँधा स्थित वेलकम डिस्लरी मे पहले काम करता था, काम से निकाल देने के बाद युवक अपना आपा खो चूका था और फैक्ट्री में हो रहे प्रदूषण के खिलाफ शिकायत करने सीईओ के पास पहुंचा था।
बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक शराब के नशे में था। युवक ने सीईओ को खुद को लोर्रेंश बिश्नोई का गुर्गा बताते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद सीईओ ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पिंटू मरकाम पिपरतराई कोटा का रहने वाला है जिसका काम छूट जाने और पत्नी से तलाक हो जाने की वजह से युवक परेशान हो चूका था, आरोपी पिंटू को आगे की कार्यवाही के लिए जेल भेज दिया है।