जांजगीर चांपा

खोखरा गोठान में धूमधाम से मना हरेली तिहार

जांजगीर चांपा

छत्तीसगढ़ में खेती के बुआई और ब्यासी कार्य के बाद कृषि औजार को धोकर, गाय रखने के स्थान में पूजा पाठ कर, पशु और छत्तीसगढ़ महतारी की आराधना कर हरेली का त्योहार प्रमुखता से मनाया जाता है। इसी कड़ी में हरेली त्योहार आदर्श गोठान खोखरा में शहर (ब्लॉक) कांग्रेस कमेटी जांजगीर नैला के अध्यक्ष संतोष शर्मा और तहसीलदार जांजगीर श्री अतुल वैष्णव द्वारा गाय गोपाल, मां मनका दाई, छत्तीसगढ़ महतारी और कृषि औजार का विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। गाय गोपाल की जय, मनका दाई की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय, जय जवान जय किसान के नारे खुले आकाश में गुंजायमान हुआ। गोठान में गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाकर बंदन और गुलाल लगाकर पूजा अर्चना की गई।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खोखरा के सरपंच राधे थवाईत, जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी, गोठान अध्यक्ष कृष्ण कुमार कटकवार, नगर उपाध्यक्ष अजीत सिंह राणा, अशोक साहू राजस्व निरीक्षक, शेख गुलजार, ज्योत्सना कृषि विस्तार अधिकारी, बालमुकुंद राठौर, पुरु बरेठ, खुशीलाल राठौर, राजू राठौर, दुखू राठौर, सहाराम राठौर, पतंग राठौर, यशपाल राठौर, गजानंद साहू ग्राम पंचायत सचिव, बालमुकुंद राठौर पटवारी, पुष्पराज सिंह सिन्नू, महेश्वर लदेर, जाकिर अली, भरत सारथी कोटवार, नारायण सारथी, चूड़ामणि राठौर, खिलावन यादव, रामनरेश राठौर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply