देश

हिमाचल में मानसून की भारी बारिश के बाद अब सामने आई ये नई मुसीबत

हिमाचल प्रदेश

पिछले साल मानसून के दौरान भारी बारिश और इस कारण आई प्राकृतिक आपदा के बाद हिमाचल प्रदेश के लोग अब आने वाले तीन महीनों को लेकर चिंतित हैं. लोगों को चिंता है कि आने वाले महीने शुष्क हो सकते हैं और इसकी वजह से प्रदेश में खेती के लिए पानी के साथ-साथ पीने के पानी की भी किल्लत बढ़ सकती है. राज्य के जनजातीय इलाक़ों में भी हालात काफ़ी चिंताजनक हैं, जहां नवंबर के बाद आम तौर पर अच्छी ख़ासी बर्फबारी होती है, लेकिन इस बार ये इलाक़ा सूखा है. लोग बर्फबारी के लिए देवी-देवताओं से प्रार्थना कर रहे हैं. 26 जनवरी को लाहौल स्पीति समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फ़बारी से लोगों के चेहरों पर जो मुस्कान आई थी, वो जल्दी ही ग़ायब हो गई क्योंकि नाममात्र बर्फबारी हुई थी और बर्फ भी जल्दी ही पिघल गई.

Related Articles

Leave a Reply