छत्तीसगढ़रायपुर

5 सालों से नहीं बढ़ा वेतन, स्वामी आत्मानंद स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

रायपुर. 5 सालों से वेतन वृद्धि न होने पर छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के आव पर जिले के सभी स्वामी आत्मानंद स्कूलों के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष विकास तिवारी, महासचिव अरुण मिश्रा एवं प्रदेश सहसचिव हर्षवीर वैष्णव ने बताया कि वर्ष 2023 में तात्कालीन मुख्यमंत्री ने सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों के वेतन में 27 % की वेतन वृद्धि की थी, किंतु आज पर्यंत तक स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

संघ के पदाधिकारियों ने कहा, तात्कालीन सरकार में शिक्षा विभाग में कार्यरत अन्य संविदाकर्मियों के वेतन में 27% की वृद्धि की गई. इसके लिए अनेकों बार शासन-प्रशासन के समक्ष ज्ञापन सौंप अपनी मांग से अवगत कराया गया, किन्तु अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया. इसके चलते विवश होकर सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने शनिवार को कार्यस्थल पर विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य किया एवं शासन से वेतन वृद्धि की मांग की. इसका समर्थन छत्तीसगढ़ पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिस्टोफर पॉल एवं छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने भी किया.

See also  एकलव्य विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग का कमाल, ‘उद्भव 2025’ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन

Related Articles

Leave a Reply