छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: ब्राउन सुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार..बिक्री के लिए निकले थे स्कूटी में

कोरिया
दो युवको द्वारा स्कूटी से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर बिक्री हेतु मनेंद्रगढ़ से नागपुर की ओर जा रहे थे इसी बीच पोड़ी पुलिस दोनो आरोपी को धर दबोचा। जिसे रिमाण्ड में लेकर पुछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में स्टाफ को अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों की पतासाजी मे लगाया गया है कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो लड़के गांधीनगर अंबिकापुर के स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डी ए-348 में अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर बिक्री हेतु मनेंद्रगढ़ की ओर से नागपुर की ओर आ रहे हैं की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह द्वारा जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल चौकी प्रभारी नागपुर ओम प्रकाश दुबे के नेतृत्व में थाना एवं चौकी के स्टाफ का एक विशेष टीम बनाकर मनेंद्रगढ़ से नागपुर आने वाली रोड पर ग्राम लाई मे उन्हें पकडऩे हेतु लगाया गया पुलिस टीम द्वारा काफी देर रात तक इंतजार करने के बाद स्कूटी वाहन में दो लड़कों को आते देखा जो पुलिस को सड़क पर देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर स्कूटी चालक ने अपना नाम रसल एक्का एवं पीछे बैठा व्यक्ति नाम अबित मिंज निवासी गांधीनगर अंबिकापुर का होना बताएं जिन्हें मुखबिर सूचना से अवगत कराकर नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधान के अंतर्गत उनकी तलाशी ली गई तो अबित मिंज के पैंट के जेब मे रखा कुल 19 पुडिय़ा ब्राउन शुगर बरामद हुआ।

पुलिस टीम द्वारा मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अबित मिंज पिता स्तानिस लाल मिंज उम्र 23 वर्ष निवासी गंगापुर अंबिकापुर एवं रसल एकका पिता निर्मल एकका उम्र 23 वर्ष निवासी नमना कला अंबिकापुर थाना गांधीनगर जिला सरगुजा के कब्जे से 19 पुडिय़ा ब्राउन शुगर कुल वजन 3 ग्राम 320 मिलीग्राम कीमती 30000 का एवं परिवहन में उपयोग किया स्कूटी वाहन क्रमांक सीजी 15 डी ए- 0548 कीमती 40000 का धारा 21 (क) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जप्त किया गया थाना पोड़ी में अपराध क्रमांक 102/ 21 कायम कर विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply