छत्तीसगढ़

जेठ-बहु का था अवैध रिश्ता, छोटा भाई भी भाभी के साथ बनाना चाहता था संबंध, तीनों ने मिलकर कर दी युवक की हत्या

कांकेर

नेशनल हाईवे कोकड़ीतराई मार्ग में 8 अगस्त की रात को मिले शव को लेकर पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके भाई और भाभी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी निवासी श्रीकांत सोनी ने अपने भाभी के सहेली के साथ 1 साल पहले प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद श्रीकांत काम को लेकर बाहर रहने लगा श्रीकांत की भाभी भी बाहर काम करने जाती थी। इस दरमियान घर में श्रीकांत की पत्नी और उसके भैया रहते थे। दोनों जेठ-बहु में नजदीकियां बढ़ने लगी। और दोनों में अवैध संबंध बन गए। जब इसकी जानकारी श्रीकांत को मिली तो अपने भैया से लड़ाई करने लगा। और एक दिन अपने भाभी से कहने लगा कि भैया मेरे पत्नी के साथ संबंध बनाते हैं। तुम भी मेरे साथ संबंध बनाओ जिसको लेकर घर में जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद मृतक की पत्नी और मृतक के भैया-भाभी ने श्रीकांत की हत्या की योजना बनाई। जिसके बाद हत्या करने के लिए तीनों श्रीकांत को मंदिर दर्शन कराने के बहाने कार में बैठाकर दंतेवाड़ा ले गए। रास्ते में श्रीकांत की चाकू और हथौड़ी से मारकर हत्या कर दी। और शव को नेशनल हाइवे के किनारे ठिकाने लगा दिया गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतक के पत्नी चंद्रिका कुमारी, और उसके भैया सूर्यकांत सोनी एवं भाभी योगेश्वरी सोनी से पूछताछ किया। पूछताछ के दौरान सभी ने अलग-अलग बयान दिया। जिसके बाद शक के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के सख्ती बरतने के बाद तीनों आरोपियों ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है।

See also  साक्षरता परीक्षा की खानापूर्ति, सास की जगह बहू ने दी परीक्षा, बच्चे भरते नजर आए पर्चा

Related Articles

Leave a Reply