छत्तीसगढ़

नींव खोदने के दौरान गिरी कच्चे मकान की दीवार, 2 श्रमिकों की मौत

दुर्ग. धमधा थाना अंतर्गत कच्चे मकानं की दीवार के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई. घटना ग्राम हीरेतरा की है, जहां दोनों श्रमिक मकान की नींव की खुदाई कर रहे थे. इस बीच बाजू से सटे कच्चे मकान की दीवार ढह गई, जिसमें दोनों दब गए. एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है.

थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम हीरेतरा निवासी गुरुदेव चंदेल ने शुक्रवार सुबह अपने मकान के लिए मजदूरों को नींव खोदने का काम शुरू किया. इसके लिए ग्राम पेन्ड्रावन निवासी कमल नारायण ठाकुर, ईश्वरी गायकवाड, पोषण डांगे और दुर्गेश ठाकुर को मजदूरी करने बुला लिया. सुबह करीब 9 चारों युवकों नींव खोदने का शुरू कर दिया, जहां नींव के मिट्टी खोदी जा रही थी. उसके बगल से कच्ची मिट्टी से मकान बना हुआ था. घंटेभर में चारों ने दो से तीन फीट गहरी नींव खोदी. इस बीच कच्चे मकान की दीवार का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया, जिसमें कमल नारायण ठाकुर (25 वर्ष) और ईश्वरी गायकवाड़ (35 वर्ष) दब गए. उस दौरान शेष दोनों मजदूर थोड़ी दूरी पर काम कर रहे थे. वह दोनों दीवार के नीचे आने से बच गए.

घटना की जानकारी होने पर तुरंत डायल 112 पर कॉल कर करके पुलिस सो सूचना दी गई. इस बीच ग्रामीणों ने मलबे के नीचे दबे दोनों युवक को बाहर निकला. दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने कमल नारायण को मृत्यु घोषित कर दिया.

See also  तीन दिनों के बाद भी इंडिगो संकट जारी: रायपुर की लगभग 6 उड़ानें रद्द होने पर दिल्ली-मुंबई रूट प्रभावित, रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें

Related Articles

Leave a Reply