छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा पुलिस ने निकाला 2 भाइयों का जुलूस, शराब के लिए पैसे नहीं देने पर घर घुसकर युवक पर किया हमला

जांजगीर चाम्पा। जिला पुलिस गुंडा बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कार्यवाही कर रही है इसी कड़ी में शनिवार को चाम्पा के दो आदतन बदमाशों का पूरे शहर में जुलूस निकालने के बाद उन्हें न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

दरअसल आरोपी गोपाल पाल उर्फ बडा बंगाली पिता भोला नाथ पाल उम्र 32 साल निवासी मझली तालाब चांपा ने दिनांक 17/07/2025 की शाम 07:00 बजे प्रार्थी राधेश्याम देवांगन से शराब पीने के लिए पैसा मांगा जब राधेश्याम ने पैसे देने से इनकार किया तब आरोपी गोपाल पाल उर्फ बड़ा बंगाली ने अश्लील गाली गलौज किया उसके बाद प्रार्थी वहां से डर कर चुपचाप अपने घर चला गया।

पुनः दिनाक 18/07/2025 के शाम 07 बजे प्रार्थी राधेश्याम अपने घर पर था कि उसी समय गोपाल पाल एवं सुभम पाल दरवाजा को जबरजस्ती खोलकर घर अंदर घुस गये और सुभम पाल बोला कल मेरा भैया शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था तुम नहीं दिये थे तुम आज हम दोनों को शराब पीने के लिए पैसा दो, प्रार्थी पैसा देने के लिए मना किया तो आरोपी गोपाल पाल अपने हाथ में रखे लकड़ी के पटरा से हमला कर दिया।

घटना की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 333, 119(1), 296, 351(2), 115(2)3 (5) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया। आदतन बदमाशो की गुंडा गर्दी को देखते हुए SP विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में चांपा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे कील लगा लकड़ी का पटरा बरामद किया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

See also  सीएम साय का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में नई जमीन गाइडलाइन में हो सकता है बदलाव

आरोपियों के नाम..

01 – गोपाल पाल उर्फ बड़ा बंगाली पिता भोला नाथ पाल उम्र 32 साल निवासी मझली तालाब चांपा

02 शुभम पाल उर्फ छोटा बंगाली पिता भोलानाथ उम्र 30 साल साकिनान वार्ड के 25 मंझली तालाब चांपा

Related Articles

Leave a Reply