छत्तीसगढ़

हनुमानजी की फोटो लेकर तालाब में लगाई छलांग, युवक का शव बरामद

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवक हाथ में हनुमानजी की फोटो लेकर गहरे तालाब में कूद गया. बहुत देर तक वह बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और गोताखोरों की टीम ने तालाब में रेस्क्यू किया और युवक को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. यह घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र की है.

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. वहीं मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि शिवम यादव के ऊपर देवी आई थी इसलिए वह तालाब में कूदा था. फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है. वहीं इस घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

See also  लव मैरिज के 5 साल बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या के आरोपों के बीच दफन के 10 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला गया शव, पीएम रिपोर्ट से खुलेंगे राज

Related Articles

Leave a Reply