रायपुर

Big News: निलंबित IPS जीपी सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज

दुर्ग

 पुलिस के निलंबित ADG जीपी सिंह भ्रष्टाचार और राजद्रोह के केस में घिरे हुए हैं। जीपी सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है। व्यापारी से झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख वसूलने और लगातार धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है. सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर चौकी का मामला. पुलिस मामले की जांच में जुटी. इन पर अब यह केस भिलाई के स्मृति नगर चौकी में दर्ज किया गया है। भिलाई के ही रहने वाले एक कारोबारी ने दावा किया है कि उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर निलंबित ADG जीपी सिंह ने 1 करोड़ रुपए मांगे थे। घबराकर कारोबारी ने उन्हें 20 लाख रुपए तक दे दिए थे।यह मामला साल 2015-16 का बताया जा रहा है पुलिस के पास पहुंचे कारोबारी की शिकायत के आधार पर झूठे केस में फंसाने की धमकी की वजह से आईपीसी की धारा 388 और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसकी अलग से जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर पुलिस अपने ही निलंबित ADG के खिलाफ एक्शन लेगी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ पैसों का लेनदेन था। इसी विवाद में जीपी सिंह ने एक तरफा कार्रवाई की और शिकायतकर्ता से 1 करोड रुपए वसूलने की कोशिश की थी। मगर तब बात नहीं बनी और 20 लाख लेकर केस को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply