छत्तीसगढ़: हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने पुलिस बस को लगाई आग
रायपुर
रायपुर के सिलतरा स्थित SKS इस्पात के हड़ताल पर गए कर्मचारियों का आंदोलन गुरुवार को उग्र हो गया। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने हालात को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस बल की बस को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने फिलहाल हालात को काबू में कर लिया है और बस में भड़की आग को बुझा लिया गया है। मजदूरों की हड़ताल की वजह से एसकेएस इस्पात में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।दरअसल, मामला सिलतरा चौकी का है, जहां एसकेएस इस्पात के कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बुधवार से धरने पर बैठे हुए हैं। कर्मचारी पिछले महीने भी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। हालांकि इस्पात कंपनी ने कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन आश्वासन के बाद भी कंपनी ने मांग पूरा नहीं किया। इसे लेकर कर्मचारियों का गुस्सा फिर भड़क उठा। हड़ताली कर्मचारियों ने बताया कि बीते 14 जुलाई को हड़ताल करते हुए उन्होंने जायज मांगों को उठाया था। इस दौरान तहसीलदार के समक्ष फैक्ट्री प्रबंधन ने मांगों को मानते हुए मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था। तब हड़ताल खत्म की गई थी, लेकिन मांगे पूरी नहीं होने के कारण पुनः अपनी मांगों को लेकर के गेट के सामने ही धरने पर बैठना पड़ा है।