कोरबा

नवा खाई मनाने ससुराल पहुंचे पति ने विवाद होने पर पत्नी पर किया जानलेवा हमला, गिरफ्तार

कोरबा

नवा खाई मनाने ससुराल पहुंचे पति ने विवाद होने पर पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने मामले में पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है. घटना के बाद गंभीर हालत में महिला को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां स्थिति को देखते हुए सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया है. वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने पर पसान पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ हत्या के प्रयास के मामले में जेल दाखिल करने के साथ मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, घटना पसान थाना क्षेत्र के ग्राम सायला की है. आरोपी पति कुमान सिंह पेंड्रा जिले के कोटमी क्षेत्र से पत्नी युमती बाई के साथ नवा खाई त्योहार मनाने अपने ससुराल सायला पहुंचा था. ससुराल में किसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिससे गुस्से में आकर पति ने टांगी से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. ससुराल में मौजूद अन्य रिश्तेदारों ने बीच-बचाव कर महिला को बचाया. पति हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया.

Related Articles

Leave a Reply