इस देश में सुहागरात के वक्त बेटी के कमरे में ही रहती है मां, कारण जानकर चौंक जाएगें आप
शादी के बाद जो पहली रात होती है यानि ‘सुहागरात’ वह लड़का और लड़की दोनों के लिए बहुत संकोच भरा वक्त होता है। उस रात को जब पति पत्नी के बीच अगर कोई तीसरा व्यक्ति आ जाता है तो कितना अजीब लगता है यह तो सब जानते हैं। आज हम आपको ऐसी परंपरा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएगे।
सुहागरात वाले दिन कमरे में सिर्फ पति और पत्नी होते हैं। लेकिन कोलंबिया ऐसा देश है जहां पर सुहागरात के दौरान बेटी की मां उसके कमरे में रातभर रहती हैं वह भी तब तक जब तक बेटी और दामाद संबंध नहीं बना लेते। यह परंपरा जानकर हर कोई शर्म से पानी-पानी हो गया था | आपको बता दें यह परंपरा आज भी कायम है।
जब लोगों ने इस परंपरा का मुख्य कारण जानना चाहा तो वहां के लोगों ने बताया कि यह परंपरा है जो बरसो से चली आ रही है और आज तक कायम है। इसे किसी ने भी नहीं तोड़ा। जिस भी लड़की की यहां शादी होती है वह बकायदा इस परंपरा को निभाते हैं। इस परंपरा के पीछे एक कारण यह भी है कि इससे लड़की की वर्जिनिटी के बारे में पता चलता है।