बहन से छेड़छाड़ की वाद विवाद पर भाई का हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों से धारदार टांगी, लकडी की बेडी एवं बांस का डंडा बरामद
जैजैपुर
जैजैपुर पुलिस ने युवक पर टांगी से हमला और डंडे हाथ-मुक्के से पीटकर हत्या करने वाले आरोपी युवक -युवती और महिला गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी के दो बहनों द्वारा बीच-बचाव करने गई मृतक की बहन से भी मारपीट की गई थी। जैजैपुर थाने की थाना प्रभारी सतरुपा तारम ने बताया कि सेन्द्री गांव के एकलव्य रात्रे की नाबलिक बहन नहाकर अपने घर जा रही थी, तभी रामनारायण सुल्तान ने उससे छेड़खानी की थी। जिसके बाद नाबलिक लडकी ने अपने भाई एकलव्य रात्रे को जाकर बताया , फिर एकलव्य रामनारायण सुल्तान को बोलने उनके घर गया था।तब रामनारायण सुल्तान टांगी लेकर और उसकी दो बहन कुमारी एवं समारिन बाल पकड़कर हाथ मुक्का से एवं डंडे से मारने लगें मृतक एकलव्य को तीनों आरोपी गणों द्वारा टांगी,हाथ मुक्का एवं डंडे से मारने घायल होकर घटना स्थल पर ही गिर गया। जिसे डायल 112 के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये थे जिसे डाक्टर द्वारा मृत होना बताए जाने पर प्राथिर्या के रिपोर्ट पर उपरोक्त पंजीबद्ध कर विवेचना पर लिया गया। घटना को गंभीरता देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्र एस.आर.आहिरे(भा.पु.से.) द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने निर्देशित किये जाने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती गायत्री सिंह (रा.पु.से.) एवं मौके पर उपस्थित श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सक्ति तस्लीम आरिफ के मार्ग दिशा निर्देश पर थाना जैजैपुर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, प्राथिर्या गवाहों का घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर प्रकरण सदर आरोपी गण 01रामनारण सुल्तान पिता धनेश्वर सुल्तान उम्र 22 सार 02 कुमारी बाई पिता धनेश्वर सुल्तान उम्र 20 साल 03 समारिन बाई पति अजय निराला उम्र 19साल सभी निवासी भाटापारा सेन्द्री थाना जैजैपुर जिला सक्ति को उसके सकुनन तलब पर घटना के संबंध में बारिकी पुछताछ करने पर अपराध घटना स्वीकार कियें है। उक्त कार्यवाही में समस्त थाना जैजैपुर का विशेष योगदान रहा