ED की कार्रवाई पर CG कांग्रेस का हल्लाबोल: दफ्तर को घेरा, रमन राज में हुए घोटालों की जांच के लिए सौंपा ज्ञापन
रायपुर
छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने आज रायपुर के ईडी कार्यालय में हल्ला बोला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस ने ईडी दफ्तर का घेराव किया। धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद कांग्रेस ने रमन सरकार में हुए कथित घोटाले को लेकर ईडी को ज्ञापन सौंपा और जांच करने की मांग की। इस दौरान रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर, कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल सहित भारी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस ने कहा कि चुनाव से पहले केंद्र सरकार कांग्रेसियों को टारगेट कर रही है। कांग्रेस ने नारा लगाते हुए कहा कि ‘ईडी, आईटी और सीबीआई भाजपा के 3 जमाई’। कांग्रेस नेताओं पर राजनीतिक दबाव और षड्यंत्र करके कार्रवाई हो रही है तो बीजेपी के प्रमाणित घोटालों की जांच से उन्हें परहेज क्यों है। कांग्रेस कार्यकर्ता रात तक बारी-बारी से ईडी दफ्तर के बाहर मौजूद रहेंगे। इस मौके पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं।