छत्तीसगढ़

धान का रोपा लगा रही 5 युवतियों पर गिरी आकाशीय बिजली, 3 गंभीर रूप से झुलसीं

जशपुरनगर. जिला मुख्यालय जशपुर से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सोगड़ा में गुरूवार की शाम को खेत में धान का रोपा लगा रही गांव की ही 5 युवतियां आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गईं। इनमें से 3 की स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में जिला अस्पताल प्रबंधन ने 3 तीन युवतियों के गंभीर रूप से झुलसने की पुष्टि की है। दरअसल गुरुवार को ग्राम सोगड़ा में धान रोपाई करने कुछ युवतियां व महिलाएं खेत में गई थीं। शाम को अचानक बारिश शुरु हो गई और तेज गरज के साथ वहां आकाशीय बिजली आ गिरी।

2 की हालत खतरे से बाहर

जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अलिशा व आकांक्षा को छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसी मोनिका, पूजा व पायल का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि युवतियां एक ही परिवार की तथा आपस में रिश्तेदार हैं।

Related Articles

Leave a Reply