देश

स्कूटी सवार युवती को देख युवकों की बिगड़ी नीयत, सरेराह कई KM तक किया पीछा, पैर से धक्का मारकर गिराया, फिर… VIDEO वायरल

आगरा। उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में सरेराह एक लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जहां स्कूटी सवार युवती से पांच बाइक सवार बदमाशों ने बदसलूकी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख लोगों में काफी गुस्सा है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह वायरल वीडियो रक्षाबंधन से एक दिन पहले रविवार का बताया जा रहा है। जिसमें यमुना किनारा रोड पर दो बाइक पर सवार शोहदे स्कूटी को घेरे हुए चल रहे हैं। मनचलों ने कई किलोमीटर तक युवती का पीछा किया। वीडियो में देखता जा सकता है कि मनचले युवती पर फब्तियां कस रहे है। वहीं एक युवक अपने पैर से युवती की स्कूटी को धक्का मारने की कोशिश कर रहा है। इतना ही नहीं आगे जाकर मनचलों ने स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया।

इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी युवती की रक्षा के लिए पहुंचा। जिसके बाद शोहदे वहां से भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि ये शोहदे समझाने के बावजूद ट्रैफिक सिपाही से भिड़ गए। ट्रैफिक सिपाही ने तुरंत थाना छत्ता की पुलिस चौकी पर तैनात इंचार्ज से संपर्क किया और सारी घटना बताई। जिसके बाद सिपाही के साथ चौकी से फोर्स घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

पुलिस ने बाइक सवार मनचलों का पीछा किया और इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान युसुफ और फिरोज के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस बाकी तीन मनचलों की तलाश में जुटी हुई है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply