छत्तीसगढ़बिलासपुर

सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार ट्रक ने ग्रामीण को रौंदा, एक की मौत, चालक फरार

कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। शहर के जयस्तंभ चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक ग्रामीण को कुचल दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुबह 10 बजे के करीब की है। ग्राम रतखंडी चौकी बेलगहना निवासी 26 वर्षीय नेपाल पटेल अपने भांजे दीपक पटेल के साथ सड़क पार कर रहे थे। तभी बिलासपुर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीए 8441 के चालक ने नेपाल पटेल को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

See also  रायपुर रेलवे स्टेशन में महिला पर चाकू से हमला, मचा हड़कंप, आरोपी फरार

ट्रक छोड़कर भाग निकला ड्राइवर

घटना के बाद घायल अवस्था में नेपाल पटेल को तुरंत कोटा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया।

Related Articles

Leave a Reply