छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
जांजगीर-चांपा: शादी समारोह में करंट की चपेट में आई धुमाल पार्टी, एक की मौत, कई घायल

जांजगीर-चांपा। शादी-ब्याह के मौसम के साथ ही हादसों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ताजा मामला जांजगीर-चांपा जिले के जर्वे गांव का है, जहां एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बारात में बज रही धुमाल पार्टी अचानक 11 केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई, जिससे एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धुमाल संचालक व अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए।
घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बारात आगे बढ़ रही थी, तभी धुमाल पार्टी का एक हिस्सा ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गया। घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।