मौत होने के डेढ़ घंटे बाद अचानक जिंदा हो उठा शख्स, बुजुर्ग को देख सभी रह गए सन्न; डॉक्टर्स भी दंग
मऊआइमा
यूपी के प्रयागराज में एक ऐसी घटना घटी जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। मऊआइमा में एक बुजुर्ग को अस्पताल में मृत घोषित करने के डेढ़ घंटे बाद उसकी सांस चलने लगी और वह उठकर बैठ गया। लोग पहले तो घबरा गए फिर इसे चमत्कार मानकर खुशी से भर गए। इलाके में देर शाम इसी घटना की चर्चा होती रही।
मऊआइमा क्षेत्र के कटरा दयाराम बागी निवासी 60 वर्षीय रामलखन शनिवार को घर के बगल में बैठे थे। पड़ोसियों से बातचीत करते वक्त वह अचानक जमीन पर गिर गए। फौरन परिवार के लोगों को बताया गया। घर में भी कोहराम मच गया। सब रोने-बिलखने लगे।
डॉक्टरों ने घोषित कर दिया था मृत
पड़ोसियों की सलाह पर रामलखन को अस्पताल ले गया तो वहां डॉक्टर ने भी चेकअप कर मृत बताया। परिवार के लोगों ने भर्ती कर इलाज और ऑक्सीजन मास्क लगाने का दबाव बनाया। तकरीबन डेढ़ घंटे बाद बुजुर्ग की सांस चलने लगी। फिर वह बेड पर बैठ गए। इस पर परिवार के लोगों के साथ ही अस्पताल का स्टाफ भी स्तब्ध रह गया, क्योंकि सबने उम्मीद छोड़ दी थी।
रामलखन को मान लिया गया था मुर्दा
रामलखन को मुर्दा मान लिया गया था। मौत के बाद जीवित होने की खबर फैलने पर अब रामलखन को देखने के लिए रिश्तेदारों के साथ ही अन्य लोग भी पहुंच रहे हैं। मजदूरी करने वाले रामलखन के साथ उनकी पत्नी जगरानी, दो बेटे मुन्नालाल और बेनी प्रसाद रहते हैं।