पैसे लेकर महाकाल के दर्शन, अब हुई बड़ी कार्रवाई; हटाए गए मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़
उज्जैन
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में पैसे लेकर दर्शन कराने के मामले में बड़ा कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ को हडा दिया गया है. रुपए लेकर महाकाल के दर्शन कराने के मामले मे अब कुछ कुल 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दर्शन कराने के को लेकर मंदिर आने वाले भक्तों से करोड़ों रुपए की कमाई की गई. वहीं जांच के दौरान करोड़ों रुपए के बैंक ट्रांजैक्शन मिले थे.
बाबा महाकाल के भोले भाले भक्तों को दर्शन करवाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में महाकाल थाना पुलिस ने मंदिर के सफाई निरीक्षक विनोद चौकसे और दर्शन प्रभारी राकेश श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए उनके खातों की डिटेल और व्हाट्सएप चैटिंग की जांच की गई थी. शुरुआती दौर में ही जहां दर्शन प्रभारी राकेश श्रीवास्तव द्वारा शहर की बेशकीमती कॉलोनी में 1 करोड़ 20 लाख का प्लॉट खरीदने की जानकारी सामने आई थी.
वहीं मंदिर के सफाई निरीक्षक विनोद चौकसे के खाते में लगभग 50 लाख रुपए का लेनदेन 6 माह में ही होने की जानकारी भी सामने आई. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को दोनों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था. वहीं पुलिस ने मामले की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान दोनों ही आरोपियों ने एक बड़ा खुलासा किया. जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि आखिर महाकाल मंदिर से जुड़े और कौन-कौन लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी को अंजाम देते थे.
आरोपियों ने किए कई बड़े खुलासे
पूरे मामले कि जानकारी देते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से ठगी मामले में पूछताछ के दौरान सफाई निरीक्षक विनोद चौकसे और दर्शन प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने कई खुलासे किए हैं. उन्होंने महाकाल मंदिर में जिला प्रोटोकॉल के अभिषेक भार्गव, मंदिर प्रोटोकॉल के राजेंद्र सिसोदिया, मंदिर के आईटी प्रभारी राजकुमार सिंह, भस्म आरती प्रभारी रितेश शर्मा आउटसोर्स कर्मचारी ओमप्रकाश माली और जितेंद्र परमार के नामों का खुलासा किया है. दोनों ही आरोपियों द्वारा इन लोगों के नाम लिए जाने के बाद से ही उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. जल्द ही इन सभी आरोपियों को पकड़कर इनसे कड़ी पूछताछ की जाएगी.
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
इस पूरे मामले में पुलिस अभी और भी आरोपियों के नाम सामने आने की बात कह रही है. एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि धोखाधड़ी के मामले में कुछ अधिकारियों के नाम भी सामने आए हैं, जो अलग-अलग रैंक के हैं. उनके नाम पर भी जांच जारी है, दोषी कोई भी हो सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस आरोपी राकेश श्रीवास्तव और विनोद चौकसे के खातों के एक-एक ट्रांजैक्शन की जांच कर रही है. साथ ही ऐसे सभी सबूत इकट्ठा कर रही है, जिससे धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके. पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ डिजिटल एविडेंस जब्त किए हैं.