एमपी में बरामद हुई सात माह की मासूम….बिलासपुर सिम्स से हुई थी अपहृत…पढ़े पूरा मामला…
बिलासपुर
बिलासपुर सिम्स से अपहृत हुई सात माह की मासूम को पुलिस ने मध्यप्रदेश से ढूंढ निकाला है। इस मामले में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। बच्चे को मुक्त करा शहर लाया जा रहा है। आरोपित युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। गुस्र्वार की सुबह सिम्स से सात माह के बच्चे के चोरी होने की सूचना पर हड़कंप मच गया था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जिले भर में घेराबंदी कर मासूम की तलाश शुरू कर दी। वहीं, सिम्स और आसपास के सीसीटीवी फुटेज लेकर संदेहियों की पहचान कर रही थी। इस दौरान सिम्स के डीन आफिस के सामने संदेही की स्पष्ट तस्वीर नजर आई। जांच में पता चला कि युवक तोरवा का रहने वाला है। जांच में पता चला कि घटना में प्रयुक्त एक्टिवा को युवक की बहन चलाती है। इस पर पुलिस ने उसकी बहन से भी पूछताछ की। युवती ने बताया कि बीते दो दिनों से उसने वाहन नहीं चलाया है। इस पर पुलिस ने फिर से युवक को पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ में युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण करने की जानकारी दी। साथ ही जानकारी दी कि प्रेमिका शनिवार की सुबह बच्चे को लेकर मध्य प्रदेश के शहडोल चली गई है। इस पर पुलिस ने शहडोल में युवती को बच्चे के साथ पकड़ लिया है। टीम बच्चे को लेकर शहर ला रही है। आरोपितों से पूछताछ के बाद अपहरण की वजह स्पष्ट हो पाएगी। अपहरण की योजना बनाने के बाद आरोपित युवक अपनी प्रेमिका के साथ रेलवे स्टेशन गया। वहां कोटा निवासी सफर शाह अपनी पत्नी इशाक बी और सात माह के मासूम हमजान के साथ दिखाई दिया। इस पर आरोपियांे ने इशाक बी से मेलजोल बढ़ाया। इसके बाद उसे इलाज के बहाने सिम्स लेकर गए। सिम्स में मौका पाकर युवती बच्चे को लेकर फरार हो गए।