छत्तीसगढ़

ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ा ACB का फर्जी अधिकारी – कार्रवाई से बचने के लिए धमका रहा था सिपाहियों को, आईडी कार्ड जब्त

भिलाई | दुर्ग जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो का फर्जी आईडी कार्ड लेकर घूमने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने फर्जी आईडी कार्ड जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ऋचा मिश्रा ने बताया कि सोमवार को यातायात पुलिस का नेहरू नगर में चेकिंग प्वाइंट लगा था। पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी वाहनों को चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वाहन सीजी 05 एबी 7335 कार वहां से गुजरी। पुलिस वालों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वो नहीं रुका।

See also  रायपुर रेलवे स्टेशन में महिला पर चाकू से हमला, मचा हड़कंप, आरोपी फरार

जब आगे पुलिस कर्मियों ने उसे घेरा तो उसने कार को रोका और पुलिसवालों को धमकाने लगा। उसने खुद को एसीबी का अधिकारी बताया और पुलिस कर्मियों को फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने वो कार्ड की फोटो एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा को भेजी। उन्होंने पाया कि वो आईडी कार्ड फर्जी है।
वाहन चालक ने अपना नाम सन्नी जैन निवासी शांति नगर सुपेला बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पुलिस को गुमराह करने के अपराध की श्रेणी होने पर उसके वाहन को जब्त किया और उसे जेल भेजा।

See also  रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी भिलाई में फर्जी एसीबी का अधिकारी गिरफ्तार किया जा चुका है। कुछ दिन पहले ही एक कार चालक ने हुडको क्षेत्र में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते एक महिला को टक्कर मार दिया था। जब पुलिस ने उसका सीसीटीवी फुटेज देखा तो पाया कि एक महिला कार को रोकने का प्रयास कर रही थी, लेकिन चालकउसे टक्कर मारकर भाग गया।

See also  बिजली विभाग की गाड़ी ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में तनाव का माहौल

Related Articles

Leave a Reply