देश

तेल, गैस से टैरिफ़ तक, मोदी ट्रंप मुलाक़ात की छह बड़ी बातें

नई दिल्ली

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के बाद घोषणा की कि भारत व्यापार घाटे को कम करने के लिए अमेरिका से एफ़-35 लड़ाकू विमानों सहित पहले से अधिक तेल, गैस और सैन्य हार्डवेयर खरीदेगा.

लेकिन दोनों देशों की ओर जारी साझा बयान में एफ़-35 विमानों की ख़रीद का कोई ज़िक्र नहीं है. मोदी और ट्रंप के संवाददाता सम्मेलन के बाद भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी कहा है कि फ़िलहाल एफ-35 को ख़रीदना एक प्रस्ताव भर है. इस ख़रीद के लिए कोई औपचारिक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.

लेकिन ट्रंप ने ये भी साफ़ किया कि अमेरिका भारत को ‘पारस्परिक शुल्क’ से नहीं बख्शेगा. हाल ही में पारस्परिक शुल्क (रेसिप्रोकल टैरिफ़) का अर्थ खुद ट्रंप ने बताया था.

उन्होंने कहा था, “जितना टैरिफ़ बाक़ी देश अमेरिका पर लगाते हैं, अमेरिका अब उतना ही टैरिफ़ उनपर लगाएगा. न ज़्यादा, न कम”

ट्रंप के साथ बहुप्रतीक्षित मुलाक़ात में नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच व्यापार पर खुली चर्चा की पेशकश की है और अमेरिका में अवैध रूप से आए भारतीयों को वापस लेने की बात कही है.

Related Articles

Leave a Reply