छत्तीसगढ़

सक्ती में 10 साल से पड़ोसी से अवैध संबंध…विवाद के बाद हत्या:महिला को डंडे से मारा

सक्ती: जिले में पड़ोसी ने एक महिला की हत्या कर दी। डूमरपारा गांव में मृतका दुवास बाई केंवट का शव युधिष्ठिर केंवट के खंडहरनुमा मकान में मिला। जांच में पता चला कि दोनों के बीच 10 सालों से अवैध संबंध थे।

मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र का है। घटना वाले दिन मृतका ने आरोपी से 5 हजार रुपए मांगे। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। मृतका ने आरोपी को थप्पड़ मारा। आरोपी ने भी थप्पड़ मारे और लकड़ी के गुटके से उसके सिर पर तीन वार किए। इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।

8 घंटे के अंदर पकड़ाया आरोपी

पुलिस ने 8 घंटे के भीतर आरोपी रामुकमार केंवट उर्फ कर्रीहा (48) को गिरफ्तार कर लिया है। सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर के मुताबिक, 30 मई की रात करीब 10 बजे थाने को सूचना मिली। मृतका मृतका के पति ने बताया कि वह दिन में आश्रम कार्यक्रम में गए थे। लौटने पर पत्नी घर पर नहीं मिली।

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

पुलिस ने घटनास्थल से मिले सबूतों और एफएसएल की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 136/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply