छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के साथ जमकर की मारपीट, दूसरी पार्टी के समर्थकों पर लगा आरोप

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के तहत आज अंतिम चरण का मतदान होगा। प्रदेश के 50 विकासखंडों में मतदान होगा। इससे एक रात पहले शनिवार को देर रात अंबिकापुर के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह के साथ मारपीट और लूट की घटना हुई। 

मिली जानकारी के अनुसार, देर रात चार पहिया वाहन सवार बदमाशों ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 सदस्य प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह को रोका। उसे अपशब्द कहने लगे और मारपीट की। इसके बाद पैसे और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

See also  रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल

दूसरे प्रत्याशी देवनारायण यादव और साथियों पर लूट का आरोप

बता दें कि, प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह लुंड्रा के पूर्व विधायक विजय नाथ सिंह के बेटे हैं। उनका आरोप है कि, जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 9 के दूसरे प्रत्याशी देवनारायण यादव और उसके बेटे पुखराज सहित उनके अन्य साथियों ने घटना को अंजाम दिया। प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह ने लुंड्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

See also  बिजली विभाग की गाड़ी ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में तनाव का माहौल

Related Articles

Leave a Reply