
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद महापौर और 70 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. महापौर से शपथ के दौरान चूक हो गई. लिहाजा उन्हें दोबारा शपथ दिलाई गई.
पूजा विधानी को दोबारा लेनी पड़ी शपथ
दरअसल बिलासपुर नगर निगम के शपथग्रहण समारोह में महापौर और 70 पार्षदों ने एक साथ 10/10 की संख्या में शपथ ग्रहण किया. मुंगेली नाका स्थित ग्राउंड पर यह आयोजन चल रहा था. इस बीच सबसे पहले महापौर पूजा विधानी ने शपथ ली. इस दौरान उन्होंने संप्रभुता की जगह सांप्रदायिकता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, यह कह दिया. यानी महापौर से शपथ पत्र में लिखे शब्दों का चयन करते समय गड़बड़ी हो गई.
कलेक्टर ने दिलाई शपथ
शपथ ग्रहण करा रहे जिला कलेक्टर ने उनकी चूक पर बीच में उन्हें याद दिलाया, लेकिन पूजा विधानी ने शपथ जारी रखा. ऐसे में मेयर की चूक के बाद फिर दोबारा शपथ दिलाई गई.
पार्षदों ने भी शपथ लेने में की गड़बड़
नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी शपथ ग्रहण के दौरान शपथ लेने में गड़बड़ किया. कलेक्टर अपनी बात के बाद सभी को दोहराने बोलते रहे और पार्षदों ने लगातार बोलना शुरू कर दिया. कुल मिलाकर शपथ ग्रहण समारोह में जमकर किरकिरी हुई.
सीएम को कार्यक्रम में होना था शामिल
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आने वाले थे. वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. फिलहाल महापौर सहित नगर निगम के 70 वार्डों के पार्षदों ने भी अपने पद की शपथ ली. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक शामिल रहे.