देश

बीच बचाव करने पहुंची आदिवासी महिला से 6 लोगों ने किया गैंगरेप…..पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

धनबाद 

धनबाद के टुंडी में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां आधा दर्जन युवकों ने एक आदिवासी महिला के साथ पहले मारपीट की और बाद में महिला के हाथ बांधकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. हालांकि स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल जांच कराने के लिए SNMMCH भेज दिया है. धनबाद के नक्सल प्रभावित टुंडी थाना क्षेत्र मांझीलीटांड गांव में एक बाइकसवार युवक को वहीं के स्थानीय लड़को ने रोका और मारपीट करने लगा. महिला बीच बचाव करने पहुंची. इस दौरान महिला का हाथ, दुपट्टे से बांधकर बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया गया. घटना के बाद दुष्कर्मियों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को इसकी जानकरी दी अथवा पुलिस को शिकायत की तो जान से मार देंगे. उसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. घटना के बाद बेहोश युवती को उसके घायल मित्र अपने घर ले गया. स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक ने पीड़िता का उपचार किया. चार दिनों के बाद सदमे से उबरी पीड़िता ने थाने में जाकर शिकायत की. पीड़िता ने इंसाफ की गुहार लगाई और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. मामला इतना संगीन था कि पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और घटना की प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. अब उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं पीड़िता का मेडिकल जांच कराने के बाद 164 के तहत बयान दर्ज कराने की तैयारी चल रही है. पुलिस प्रवक्ता डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता को हर हाल में इंसाफ दिलाया जाएगा. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उनसे पूछताछ के बाद आरोप सिद्ध होते ही जेल भेज दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply