
रायपुर: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 के पहले संस्करण का फाइनल मैच रविवर, 16 मार्च को छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स खेला गया. जिस में सचिन तेंदुलकर की अगुवई वाली इंडिया मास्टर्स ने ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. अंबाती रायुडू को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 148 पर रोका
टॉस हारने के बाद इंडिया मास्टर्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स को 148/7 के स्कोर पर रोक दिया, और फिर मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर (25) और अंबाती रायुडू (74) की 67 रनों की साझेदारी ने लक्ष्य का पीछा करने की दिशा तय की. सचिन 18 गेंदों की अपनी पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. लेकिन टीनो बेस्ट की एक तेज गेंद ने उनकी पारी को खत्म कर दिया, जिससे दर्शकों का उत्साह कुछ देर के लिए शांत हो गया.
सचिन तेंदुलकर IML ट्रॉफी के साथ
अंबाती रायुडू की शानदार अर्धशतकीय पारी
वहीं दूसरी ओर रायुडू ने 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जबकि गुरकीरत सिंह मान (14) के साथ उनकी दूसरे विकेट की साझेदारी ने भारतीय टोटल में 28 रन और जोड़े. उसके बाद युवराज सिंह (नाबाद 13 रनों पारी खेली. जब इंडिया मास्टर्स जीत की ओर बढ़ रहा था, तभी वेस्टइंडीज मास्टर्स के स्पिनरों ने रायुडू का विकेट ले लिया. रायुडू 50 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और तीन विशाल छक्के लगाने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर सुलेमान बेन का शिकार बने. और नए खिलाड़ी यूसुफ पठान को नर्स ने पगबाधा आउट कर दिया. हालांकि, अंतिम 28 गेंदों पर भारत को 17 रन की ज़रूरत थी. स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 16) ने दो विशाल छक्के लगाकर इंडिया मास्टर्स को जीत तक पहुंचा दिया.
वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ और लेंडल सिमंस की शानदार पारी बेकार
इससे पहले, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 7 विकेट पर 148 का स्कोर बना सके. कैरेबियाई टीम की ओर से लेंडल सिमंस ने 57 रनों की पारी खेली. 55 वर्षीय लारा (6) और विस्फोटक ड्वेन स्मिथ (45) रन बनाए. भारता की ओर से विनय कुमार ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि शाहबाज नदीम ने दो विकेट लिए. पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी ने भी एक-एक विकेट लिया.
संक्षिप्त स्कोर:
वेस्टइंडीज मास्टर्स 148/7 (लेंडल सिमंस 57, ड्वेन स्मिथ 45; विनय कुमार 3/26, शाहबाज नदीम 2/12)
इंडिया मास्टर्स 149/4 (अंबाती रायुडू 74, सचिन तेंदुलकर 25, स्टुअर्ट बिन्नी 16 नाबाद; एश्ले नर्स 2/22)