छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा में खून से लथपथ मिली किसान की लाश:धारदार हथियार से हुई हत्या,आधी रात अज्ञात का फोन आने के बाद घर से निकला था

जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम अफरीद में एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान आंगन केवट के रूप में हुई है। वह खेती-किसानी के साथ ट्रैक्टर भी चलाता था।

रविवार की रात को खाना खाने के बाद आंगन केवट अपने घर में सो रहा था। रात 12 से 1 बजे के बीच उसके पास किसी का फोन आया। वह बिना किसी को बताए घर से निकल गया। नेशनल हाईवे 49 स्थित आनंद ढाबे से गुटखा खरीदने के बाद वह लौट रहा था।

See also  रायपुर रेलवे स्टेशन में महिला पर चाकू से हमला, मचा हड़कंप, आरोपी फरार

तालाब के पास खून से लथपथ मिली किसान की लाश

वहीं, दर्रीपारा तालाब के पास खून से लथपथ किसान की लाश मिली। इसके बाद सारागांव पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को सड़क पर खून के छींटे मिले। शव के पेट और पीठ पर दो जगह धारदार हथियार से वार के निशान थे।

See also  बिजली विभाग की गाड़ी ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में तनाव का माहौल

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भिजवा दिया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

See also  रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल

Related Articles

Leave a Reply