छत्तीसगढ़

अजब गजब सिस्टम : एक आधार नंबर दो महिलाओं को अलॉट, महतारी वंदन का पैसा इधर का उधर

सरगुजा : अजब सिस्टम की गजब कहानी सरगुजा में सामने आई है. यहां दो महिलाओं के आधार नंबर एक ही है. इस बात पर आप यकीन न कर रहे होंगे,लेकिन ये सच है.इस गड़बड़ी की वजह से दोनों ही महिलाओं को कई सारी योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कत आ रही है.

चाय बेचने वाली महिला का दर्द

अंबिकापुर के गांधी चौक में चाय बेचने वाले केशव बताते हैं कि उनकी पत्नी का आधार नंबर किसी और को भी अलॉट है.जो बलरामपुर की मैडम अल्पना खालको के नाम पर है. जिसे सुधरवाने के लिए वो परेशान हैं.

See also  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल

ये मामला यूआईडीएआई से जुड़ा है. क्योंकि आधार कार्ड बनाने का अधिकार उसी के पास है. यहां से च्वाइस सेंटर या ई सेवा केंद्र के माध्यम से आधार बनाने या उसमें सुधार कराने के लिए सिर्फ आवेदन ही किये जाते हैं. आधार नम्बर जनरेट करना या उसमे सुधार यूआईडीएआई ही कर सकता है. बड़ी बात ये है कि इन दोनों महिलाओ के बैंक खाते भी खुल गये हैं, राशन कार्ड भी बन चुके है. ऐसे में अंबिकापुर की कविता जिसे महतारी वन्दन योजना का लाभ मिलता है उसकी राशि बलरामपुर की अल्पना खालको के खाते में आती है, अल्पना ने समझदारी दिखाई और हर महीने वो कविता को पैसा भेज देती है.

See also  रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल

इस मामले में जिला ई प्रबंधक वैभव सिंह का कहना है कि आप लोगों के माध्यम से जानकारी मिली है कि एक नंबर का दो आधार कार्ड बना हुआ है और महतारी वंदन का पैसा दूसरे को जा रहा है.

इस अजब-गजब समस्या से कविता और उनके पति केशव परेशान है. क्योंकि किसी तरह के डिजिटल ट्रांजक्शन और नई योजनाओं का कार्ड बनावाने में इनको दिक्कत जा रही है. सरगुजा के अधिकारी तो इनकी समस्या का आवेदन यूआईडीएआई को भेज देंगे. लेकिन देखना यह होगा कि इस बड़ी चूक के बाद किस तरह की सतर्कता यूआईडीएआई बरतेगी.

See also  रायपुर रेलवे स्टेशन में महिला पर चाकू से हमला, मचा हड़कंप, आरोपी फरार

Related Articles

Leave a Reply