छत्तीसगढ़

ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क का भंडाफोड़: छापेमारी में धरे गए 6 आरोपी, 20 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन का खुलासा

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस और साइबर सेल की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर महाराष्ट्र के नागपुर से सट्टा एप की एक शाखा को ध्वस्त किया है। इस दौरान इस कार्रवाई में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से नकद राशि सहित करीब 7.5 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। जांच में 20 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड भी सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा एप के माध्यम से देशभर में सट्टा रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई ने सट्टेबाजों के देशव्यापी नेटवर्क का बड़ा खुलासा कर दिया है। रेड में 6 आरोपियों को रंगे हाथ धर दबोचा गया है। सभी आरोपियों की पहचान क्षत्रपाल पटेल, निकुंज पन्ना, समीर बड़ा, धनंजय सिंह, चंद्रशेखर अहिरवार, डूमेश श्रीवास के रूप में हुई है।

कई राज्यों में फैला था साम्राज्य
पुलिस अधीक्षक केसीजी के निर्देशन पर अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान छुईखदान पुलिस को सूचना मिली कि शिवा बुक नामक ऑनलाइन एप के जरिए जुआ संचालित किया जा रहा है। जांच में पता चला कि एप का संचालन अंडा, जिला दुर्ग से किया जा रहा है और इसकी ब्रांचें देश के विभिन्न राज्यों में फैली हुई हैं। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर स्थित एक फ्लैट में छापा मारा, जहां आरोपी मोबाइल और लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालन कर रहे थे।

See also  गन्ने के खेत में भीषण आग से हड़कंप: 7 एकड़ फसल जलकर राख, आग पर काबू पाने में जुटे ग्रामीण और किसान

Related Articles

Leave a Reply