देश

जल चढ़ाने शिव मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी , हादसे में 11 लोगो की मौत

गोंडा। उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी बोलरो नहर में जा गिरी, जिससे गाड़ी में सवार 11 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

मिली जाानकारी के अनुसार मोतीगंज थाना के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने पूरे परिवार के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे। इसी दौरान पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव पास बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई।

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार बोलेरो में 15 लोग सवार थे, जिसमें से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष इटियाथोक केजी राव ने बताया कि नहर से 11 शव बरामद किए गए हैं। चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

Related Articles

Leave a Reply