छत्तीसगढ़

मस्तूरी के सरकारी स्कूल में शराबी शिक्षक की शर्मनाक करतूत, महिला टीचर व बच्चों के सामने उतारी शर्ट

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक स्थित ग्राम सोन के एक प्राथमिक शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह शराब के नशे में महिला शिक्षकों और बच्चों के सामने अपनी शर्ट उतारकर कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है।

घटना 14 अक्टूबर की बताई जा रही है, जब शिक्षक दोपहर करीब 1 बजे स्कूल पहुंचा और वहां मौजूद स्टाफ से गाली-गलौज करते हुए बदतमीजी पर उतर आया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चों की क्लास के दौरान शिक्षक की जुबान लड़खड़ा रही है और वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक रोज शराब पीकर स्कूल आता है और बच्चों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करता है।फिलहाल वीडियो के वायरल होते ही शिक्षक को निलंबित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षा जैसे पवित्र स्थान में इस तरह की घटनाओं से समाज में गहरी नाराजगी है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि ऐसे शिक्षक बच्चों का भविष्य कैसे संवारेंगे।

See also  नवजात को जंगल में छोड़ गई कलयुगी मां, ग्रामीणों को झाड़ियों में रोता मिला बच्चा

Related Articles

Leave a Reply