देश

दिग्गज एक्टर गोवर्धन असरानी का निधन, 84 साल की उम्र में ‘अग्रेजों के जमाने के जेलर’ ने ली अंतिम सांस

बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन असरानी का आज दिवाली के मौके पर निधन हो गया। उन्होंने 84 साल की उम्र में अंति सांस ली। जानकारी के मुताबिक वे पिछले कई दिनों से बीमार थे जिसके चलते वे 5 दिन से अस्पताल में भर्ती थे। आज शाम चार बजे उनकी सांसों ने उनका साथ छोड़ दिया।

कॉमेडियन गोवर्धन असरानी के निधन को लेकर उनके मैनेजर ने बताया है कि वे फेफड़ों समस्या से पीड़ित थे। इसके चलते ही वे आरोग्य निधि अस्पताल में करीब 5 दिन से भर्ती थे। निधन की पुष्टि मैनेजर बाबू भाई ने की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके फेफड़ों में पानी भर गया।

असरानी के निधन के बाद ही उनका अंतिम संस्कार भी आज शाम ही कर दिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार दिवाली की शाम को ही सांताक्रूज के शांतिनगर स्थित श्मशान भूमि में असरानी का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया और वे पंचतत्व में विलीन हो गए।

आम तौर पर उन्हें असरानी नाम से ही संबोधित किया जाता था लेकिन उनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी था, और उनका जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था। अपनी कॉमेडी स्टाइल के चलते सबको हंसाकर लोटपोट कर देने वाले असरानी ने 1960 के दशक में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

असरानी ने अपने फिल्मी करियर में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया था। इसके चलते उनकी एक अलग ही फैन फॉलोइंग भी रही है। उन्होंने ‘बावर्ची’, ‘चुपके चुपके’ और ‘खट्टा मीठा’ जैसी फिल्मों के अलावा आईकॉनिक फिल्म शोले में भी काम किया था, जिसमें उन्होंने ‘अंग्रेजो के जमाने के जेलर’ का किरदार निभाया था। इस किरदार को आज भी खूब पसंद किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply