‘जेवर नहीं दिलाए तो सोते समय पीटा’, ASI ने कहा मुझे मेरी पत्नी ने मारा है, वाइफ ने बताया क्यों की पिटाई

अंबिकापुर:छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर ने अपने पति की जमकर पिटाई की है। पति पुलिस विभाग में ASI है। पत्नी की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है। पत्नी का आरोप है कि शराब के नशे में पति आए दिन गाली गलौज और मारपीट करता था। शुक्रवार की रात पर शराब के नशे में बेटी को पीट रहा था जिससे सब्र का बांध टूट गया और उसकी पिटाई कर दी।
पति का आरोप है कि पत्नी ने चाकू से भी हमला किया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पति बलरामपुर जिले के एसपी ऑफिस के शिकायत शाखा में पदस्थ था। एएसआई प्रशांत कुमार प्रकाश अक्सर शराब के नशे में परिवार में हंगामा करता था। जनकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात वह घर में शराब पीकर पहुंचा था। इसके बाद उसने विवाद किया। इसके बाद वह बेटी से मारपीट करने लगा है।
बेटी की पिटाई होते देख पत्नी के सब्र का बांध टूट गया और उसने पति की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में प्रशांत कुमार प्रकाश के चेहरे, सिर, गले और हाथों में चोटें आई हैं। इसके बाद प्रशांत कुमार प्रकाश ने खुद मीडिया के सामने आकर दिखाया है।
एएसआई की पत्नी प्रियंका ने कहा कि वह प्राइवेट स्कूल में टीचर है। महिला ने कहा कि पति अक्सर शराब के नशे में मारपीट करता था। शुक्रवार को जब उसने बेटी पर हाथ उठाया तो उसका सब्र टूट गया।
वहीं, पति का आरोप है कि पत्नी ने सोने के जेवर की डिमांड की थी लेकिन मैं उसे दिला नहीं सका जिसके बाद उसने बेरहमी से पिटाई की है। उसने कहा कि जब मैं सो रहा था तभी उसने जबरन मारपीट की और चाकू से हमला किया।




