छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा में साइबर थाना शुरू, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया वर्चुअल शुभारंभ

जांजगीर चाम्पा जिला के पुलिस कंट्रोल रूम मे साइबर ब्रांच की शुरुआत की गई,,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने रायपुर से जुड़ कर साइबर थाना की वर्चुअल शुभारम्भ किया और साइबर अपराध को रोकने के लिए इस थाना की अहम भूमिका निभाने की कामना की,,

राज्य सरकार ने बढ़ते साइबर फ्राड के मामलों को देखते हुए लोगो की सुरक्षा के लिए प्रदेश भर मे एक नए थाना की शुरुआत की है,,जिसे साइबर थाना का नाम दिया गया है,,आज पुलिस कंट्रोल रूम के ऊपर एसएचओ कार्यक्रम के साथ विवेचना अधिकारियो का कक्ष,और पूछताछ कक्ष को कंप्यूटरी कृत कर सुसज्जित किया गया है,,साइबर थाना की शुरुआत करने मे लिए जिला के कलेक्टर और एसपी के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थिति हुए,,और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ गृह मंत्री विजय शर्मा ने वर्चुअल शुरुआत की

See also  जांजगीर जिला एवं सत्र न्यायालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, BDS की टीम पहुंची मौके पर…

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि जांजगीर चाम्पा जिला मे साइबर क्राइम का प्रकरण अभी कम है,,जिले के सभी थानो से अपराध का आंकड़ा निकालने पर पता चला कि जिले मे साढ़े पांच हजार अपराध हुए है जिसमे से 29 साइबर क्राइम के केस रजिस्टर किया गया है,,पहले साइबर क्राइम के प्रकारणों को थाना स्तर मे रिपोर्ट लिखा जाता था,,लेकिन अब विभिन्न थाना से दर्ज प्रकरण साइबर थाना भेजा जाएगा और सीधा साइबर थाना मे भी अपराध दर्ज कराया जा,,और शीघ्र विवेचना कर अपराधियो को सजा दिलाई जायगी,,साइबर थाना की शुरुआत 20 पुलिस को तैनात किया गया है,,जहाँ सागर पाठक जिले के प्रथम साइबर थाना के प्रभारी होंगे,,और 19 एस आई ए एस,,हवलदार आउट,,आरक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है और साइबर प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दी गए है

See also  21 वर्षीय युवती की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने किया जोरदार प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग

Related Articles

Leave a Reply