जांजगीर चांपा

चांपा: T-20 क्रिकेट मैच में लगा रहे थे दांव दो गिरफ्तार

चांपा

आज थाना चांपा स्टाफ को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति बरपाली चौक के पास मनीहारी दूकान मे एवं एक अन्य व्यक्ति राकेश जनरल स्टोर में श्रीलंका वर्सेस बांग्लादेश के टी -20 क्रिकेट मैच में मोबाईल फोन के माध्यम से मोबाईल एप्लीकेशन क्रिक लाईन में मैच का भाव देख कर ग्राहकों से पैसा का दांव लगाकर क्रिकेट का सटटा खेला रहे हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया। मनीहारी दूकान में हरदीप सिंह सलुजा पिता परमजीत सिंह सलुजा एवं राकेश जनरल स्टोर में सौरभ खुल्लर पिता स्व. रोशन खुल्लर साकिन थाना पारा चांपा मोबाईल के माध्यम से सटटा खेलाते मिले जिनके कब्जे से कोरा कागज में श्रीलंका वर्सेस बांग्लादेश का टी- 20 मैच का सटटा पटटी मिला जिनसे पूछताछ पर सटटा पटटी खिलाना स्वीकार किये। उनके पहले आरोपी से एक मोबाईल, बाल पेन, सटटा पटटी , नगदी रकम 400 रुपये एवं दूसरे आरोपी से एक मोबाईल, सटटा पटटी, नगदी रकम 500 रुपये समक्ष गवाहों के जप्त किया गया। आरोपियों को धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत दिनांक 24/10/2021 को गिरफ्तार किया गया। अपराध जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। पृथक से आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्कम कार्यवाही किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में सउनि मुकेश कुमार पांडेय प्र.आर. 104 संतोष पांडेय , आर . 836 ईश्वरी राठौर एवं थाना चांपा स्टाफ का विशेष योगदान था।

Related Articles

Leave a Reply