छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कोरोना पॉजिटिव मिले 35 जवान, 650 पर Covid का खतरा

राजनांदगांव

यहां के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 35 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. इनकी रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर ने पूरे एरिया को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया है. यहां ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग जिलों से जवान पहुंचे हैं. 35 जवानों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में 650 अन्य जवानों पर भी कोविड संक्रमण फैलने का खतरा है. हालांकि जिला प्रबंधन व स्कूल प्रबंधन द्वारा जरूरी सावधानी बरतने का दावा किया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेनिंग स्कूल में अलग-अलग जिलों से पहुंचे जवानों की रेगुलर कोविड जांच की गई. इनमें से बीते गुरुवार को 35 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट मिलते ही जिले के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने पूरे इलाके को कंटेंमेंट झोन घोषित कर दिया है. पॉजिटिव जवान 650 जवानों के साथ ही प्रशिक्षण केंद्र में आए थे और उन्ही के साथ रुके भी थे, जिसके चलते अब सभी जवानों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है.

See also  अब घर बैठे बनाएं आयुष्मान कार्ड, मोबाइल से सभी प्रक्रिया होगी पूरी

Related Articles

Leave a Reply