छत्तीसगढ़

झीरम घाटी में अमर हुए शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा ऑडिटोरियम में झीरम घाटी में अमर हुए शहीदों को बुधवार को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही शहीदों के परिजनों का भी सम्मान हुआ। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ‘श्रद्धांजलि झीरम के वीरों को’ पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक के लेखक बिपिन त्रिपाठी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि आज तक इस घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ है। इसके पीछे के साजिशकर्ता अब तक सामने नहीं आए हैं। अब तरह-तरह के तर्क दिए जा रहे हैं। इतनी बड़ी घटना हुई, पूरा देश स्तब्ध था। इस घटना के बाद कांग्रेस की सरकार नहीं बनी। नक्सली हमारे नेताओं की हत्या करने के बाद उनके उपर चढ़ के नाचे थे। इतनी बर्बरता पूर्वक हत्या की गई थी। अगर ये परिवर्तन यात्रा हमारी पूरी होती तो हमारी उस वक्त सरकार बन जाती।

See also  रायपुर रेलवे स्टेशन में महिला पर चाकू से हमला, मचा हड़कंप, आरोपी फरार

Related Articles

Leave a Reply