छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़ में 580 बोरी अवैध धान जब्त:2 कोचिए के घर में रखी थी बोरियां, उड़नदस्ता दल ने मंडी अधिनियम के तहत की कार्रवाई

रायगढ़ : शनिवार को दो अलग-अलग कोचियों के घर में बने गोदाम से 580 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है। उन पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार, ओडिशा सीमा से सटे होने के कारण रायगढ़ में धान के अवैध परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसके लिए उड़नदस्ता टीम भी जिले का भ्रमण कर रही है। ऐसे में शनिवार को तमनार विकासखंड की उड़नदस्ता टीम को सूचना मिली कि धोराभांठा में दो अलग-अलग कोचियों के घर में अवैध धान का भंडारण किया गया है।

जिसके बाद खाद्य, मंडी और राजस्व की संयुक्त उड़नदस्ता टीम ने मौके पर दबिश दी। धौराभांठा निवासी गणेश अग्रवाल के घर की तलाशी ली गई। वहां बने गोदाम में 430 बोरी धान का भंडारण पाया गया। जिसके बारे में पूछताछ करने पर वो जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद उड़नदस्ता टीम ने अवैध धान को जब्त कर लिया।

धौराभांठा में मिला 150 बोरी धान

इसके अलावा यह भी सूचना मिली कि, धौराभांठा में ही एक और कोचिए के घर में अवैध रूप से धान भंडारण कर रखा गया है। जिसके बाद गणेश अग्रवाल के घर की जांच की गई, तो वहां भी 150 बोरी अवैध रूप से धान मिला। जिसे उड़नदस्ता दल ने जब्त कर लिया। मामले में दोनों ही कोचियों के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

जिले के सभी तहसील में उड़नदस्ता दल

इस मामले में खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिंह ने बताया कि, जिले में सभी सातों विकासखंड में उड़नदस्ता दल तैयार किया गया है। आज दो कोचियों से 580 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है। अवैध धान को रोकने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। इसके अलावा जिले में 14 चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं। जिससे अवैध धान का परिवहन नहीं हो सके।

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Reply