जांजगीर चांपा

देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों ने वेतन कटौती के संबंध में कलेक्टर से की शिकायत.

जांजगीर चांपा

जिले के समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान के सुरक्षाकर्मियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर और कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत करते हुए ज्ञापन सौपा है सुरक्षाकर्मियों ने ज्ञापन में बताया की वेतन की कटौती की गई है जिससे आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है। उचित कार्यवाही करते हुए पूर्ण वेतन दिलाने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा जिले में संचालित सभी देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान में कार्यरत सुरक्षा गार्डों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि सभी एस आई एस सिक्योरिटी एजेंसी में कार्यरत है और हमे 6 माह का वेतन ठीक से नहीं दिया गया है जिससे आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है। 6 सालो से काम कर रहे है ना तो रेस्ट दिया जाता है और ना ही बोनस दिया जा रहा है। नियम के अनुसार 4 रेस्ट और साल में एक बार बोनस देने का प्रावधान है मगर वह भी नही दिया जा रहा है। 8 घंटे की ड्यूटी के बजाए 12 12 घंटे ड्यूटी कराया जा रहा है। जिसका अतरिक्त वेतन भी नही दिया जा रहा है। न ही हमारे माह की सैलरी कितनी है यह भी नही बताया जा रहा है। किसी को 6 हजार, 5 हजार तो किसी को 8 हजार रुपए दिया जा रहा है। वेतन को लेकर जब एस आई एस सिक्योरिटी एजेंसी से बात करते है तो कुछ नहीं बताया जाता है और वेतन की पावती पकड़ा दिया जाता है। आबकारी विभाग के अधिकारी को भी शिकायत की जा चुकी है मगर अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही है। अटेंडस भी पूरा रहता है,मगर वेतन में कटौती किया जा रहा है। वही कलेक्टर से शिकायत करने पर कार्यमुक्त करने की धमकी दी गई है। ज्ञापन सौंपा कर कलेक्टर से कटी हुई वेतन वापस दिलाने की मांग की है।

सुरक्षाकर्मियों ने कहा की यही हमारी नौकरी है जिससे हमारा जीवन यापन चल रहा है। वेतन कम मिलने पर घर की स्थिति खराब हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply