कोरबा

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट24 घंटे बाद ही आरोपी को पुलिस ने दबोचा

कोरबा

रजगामार ओमपुर के जंगल में मिले ग्राम आमाडांड निवासी बसंत कोसले की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। प्रेमी से मिलने में आ रही समस्या को सदा के लिए खत्म करने के लिए मृतक की पत्नी ने ही पति की मौत की साजिश रची थी। उसने अपने प्रेमी व उसके एक साथी की सहायता से यह घिनोना कारनामा किया और अपने ही हाथों अपने सुहाब को उजाड़ दिया। मामले में धारा 302 का अपराध कायम कर आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बालको नगर थाना के अंतर्गत रजगामार चैकी क्षेत्र के ग्राम आमाडांड निवासी बसंत कोसले की हत्या पिछली रात्रि कर दी गई थी। उसका शव जंगल मे मिला था। पुलिस ने मामले को शुरू से ही संदिग्ध श्रेणी में रखा और जांच की। इस कड़ी में स्निफर डॉग बाघा के साथ फिंगर प्रिंट एक्परत की सेवाएं भी ली गई।

अलग अलग एंगल से की जांच और कुछ इनपुट के आढर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी सुनीता कोसले उसके प्रेमी और साथी को गिरफ्तार किया है। सुनियोजित तरीके से पत्नी ने पति की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। पूछताछ के दौरान पता चला,कि मृतक कुछ माह पूर्व परिवार समेत एनटीपीसी सीपत में कमाने खाने गया था जहां वो किराए के मकान में रहता था। इस दौरान वहीं रहने वाले दिनेश सोनवानी नामक युवक से मृतक की पहचान हो गई जिसका अक्सर बसंत के घर आना जाना रहता था। कोरबा आने के बाद भी दिनेश अक्सर बंसत के घर आता था जिससे मृतक की पत्नी और दिनेश के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए।

पति के कारण वह अपनी प्रेमी से नहीं मिल पाती थी यही वजह है कि सनिता कोसले ने दिनेश को फोन कर बसंत को मारने की योजना बनाई। घटना दिनांक को दिनेश अपने साथी सिकंदर के साथ बाइक में सवार होकर रजगामार के शराब दुकान पहुंचा और सनिता को फोन कर बसंत को मौके पर भेजने की बात कही। सनिता ने बच्चों के लिए चिकन चिल्ली लाने की बात कहकर उसे शराब दुकान भेज दिया जहां दिनेश और उसका साथी बसंत का इंतजार कर रहे थे। बसंत जब अपने पुराने साथियों से मिला तब तीनों शराब लेकर ओमपुर के जंगल गए और हमप्याला होने लगे। इसी दौरान मौका पाकर दिनेश ने गमछे से बसंत का गला घोंटकर मार दिया और फरार हो गए। पूरी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी के साथ ही उसके प्रेमी और साथी को सीपत से गिरफ्तार कर लिया।

चौकी प्रभारी अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां फॉरेंसिक और डॉग स्कॉट को बुलाया गया था डॉग ने सेंट लेकर मृतक के घर तक 5 किलोमीटर जंगल होते हुए पहुंचा था जिसके बाद उसकी पत्नी को ही डॉग ने पकड़ा और पूरे मामले का खुलासा हुआ आरोपी सुमिता कोसले समेत उसके प्रेमी दिनेश सोनवानी बिलासपुर सिकंदर शाह बिलासपुर निवासी तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है

Related Articles

Leave a Reply