Advertisement
देश

ज्ञानवापी में आज का सर्वे पूरा, जुमे की नमाज के कारण सिर्फ 5 घंटे ही हो सकी जांच, जानें क्या-क्या खंगाला

नई दिल्ली

साल 2021 में पांच महिलाओं ने वाराणसी के सिविल जज के सामने एक याचिका दाखिल कर मस्जिद के साथ में स्थित श्रंगार गौरी की रोजाना पूजा और दर्शन करने के लिए अनुमति की मांग की थी. ज्ञानवापी के पहले दिन के सर्वे में ASI की टीम ने हिंदू धर्म चिन्हों को इकट्ठा करके एक जगह स्टोर किया. हिंदू स्मृति चिन्हों की फोटोग्राफी और विडियोग्राफी की गई. सर्वे के लिए ASI की 51 सदस्यीय टीम को ज्ञानवापी में चार भागों में बांटा गया. ज्ञानवापी में चल रहा एएसआई सर्वे का आज का काम पूरा हो गया. इस वक्त आज के काम का डाक्यूमेंटेशन किया जा रहा है, जिसमें करीब 15 मिनट का वक्त लग सकता है. इसके बाद टीम बाहर आ जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply