मोबाइल टावर में लगी बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 32 बैटरी सहित आठ पकड़ाए
कोंडागांव
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का राजफाश हुआ है। पुलिस ने मंगलवार को मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 32 नग मोबाइल टावर की बैटरी सहित दो स्कार्पियो वाहन बरामद किया है। कोंडागांव जिले में स्थित मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने की लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस ने सोमवार को सरगीपालपारा में दो स्कार्पियो वाहनों को जांच के लिए रोका तो उसमें मोबाइल टावर में इस्तेमाल होने वाला बैटरी रखा मिला। पुलिस ने जब गाड़ी में बैठे लोगों से बैटरी के बारे में पूछताछ की तो गोलमोल जवाब देने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने जब सख्ती से बैटरी के बारे में पूछताछ की तो इन लोगों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में सात उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं, जबकि एक कोंडागांव का निवासी है। पुलिस ने आरोपितों के पास से मोबाइल टावर की चोरी की कुल 32 नग बैटरी के साथ घटना में इस्तेमाल दो स्कार्पियो भी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपितों में शेरखान, अक्षय खटिक, मनोज कुमार, मेहबूब अली, मो साहजान, अफजाल, निमे सिंह उर्फ विराट सभी निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश व कोंडागांव का निवासी दिनेश देवांगन उर्फ दद्दू है।
बैटरियों को बेचने जा रहे थे दिल्ली
पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने कोंडागांव के ग्राम माकड़ी, कुम्हारपारा, बालोद के गुंडरदेही, रनचिरई, अर्जुंदा, जिला बस्तर के भानपुरी इलाके के मोबाइल टावर में लगे कुल 32 नग बैटरी चोरी की थी, जिसे दिनेश देवांगन उर्फ दद्दू के घर पर रखे थे। आरोपित इन बैटरियों को बेचने के लिए दिल्ली जा रहे थे। तभी पुलिस ने इन्हें धरदबोचा।