रायपुर
2 आईपीएस ऑफिसर्स का ट्रांसफर; अजय बने बिलासपुर IG, आनंद को गुप्तवार्ता की कमान, पिल्ले को भी जिम्मेदारी
रायपुर
छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में छ्त्तीसगढ़ के दो आईपीएस ऑफिसर्स का ट्रांसफर किया गया है। अजय यादव बिलासपुर आईजी बनाए गए हैं। वहीं आनंद छाबड़ा को गुप्तवार्ता की कमान सौंपी गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के गृह पुलिस विभाग संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा राज्य शासन ने रिटायर्ड आईपीएस संजय पिल्ले को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पुलिस मुख्यालय को महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन, जेल विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।