Advertisement
छत्तीसगढ़

हैवानों ने मासूम को मरने के लिए छोड़ा, झाड़ियों में मिला नवजात बच्चा

बालोद

बालोद जिले के अर्जुंदा में मानवता को शर्मसार कराने वाला मामला सामने आया है। जहां आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुंदा के पास तालाब किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु को नाजुक अवस्था में मरने के लिए छोड़ दिया गया था। जिसे सफाई कर्मचारी ने देखा और सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ऐसे कृत्य करने वाले की तलाश की जा रही है।

उधर, सूचना मिलते ही संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद ने अस्पताल पहुंच कर शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर उपस्थित डॉक्टर को समुचित देखभाल के लिए निर्देशित किया। थाना प्रभारी मनीष सेंद्रे ने बताया कि इस अज्ञात नवजात शिशु के मामले में धारा 317 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और आसपास के सभी ग्राम कोटवारों को सभी गांव में इसके संबंध में मुनियादी करने का आदेश दिया गया है। ताकि ऐसे अपराध करने वाले अपराधी का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply