रायगढ़

रायगढ़ प्राइवेट बैंक लूट मामले में पुलिस का सीन रीक्रिएशन, आरोपियों को लेकर बैंक पहुंची पुलिस

रायगढ़

पिछले दिनों छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बैंक रॉबरी के मामले में रायगढ़ पुलिस एक बार फिर प्राइवेट बैंक पहुंची. रायगढ़ के एसएसपी सदानंद कुमार, एसडीओपी दीपक मिश्रा और पुलिस के आला अधिकारी बैंक पहुंचे. बैंक के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बैंक खुलने के बाद सभी बैंक कर्मचारियों को बैंक के बाहर खड़ा करवाया गया है. पुलिस बैंक के अंदर पहुंची. खास बात थी कि इस बार पुलिस आरोपियो को भी अपने साथ लेकर आई.

रायगढ़ पुलिस का सीन रीक्रिएशन: बैंक डकैती मामले में रायगढ़ पुलिस ने पूरा क्राइम सीन रीक्रियट किया. सुबह 9 बजे पुलिस पकड़े गए 5 आरोपियों को लेकर बैंक पहुंची. लगभग दो घंटे पुलिस और आरोपी बैंक में मौजूद रहे. 19 सितंबर को बैंक रॉबरी की घटना फिर से दोहराई गई. इसके बाद कड़ी सुरक्षा केबीच आरोपियों को ले जाया गया. बैंक रॉबरी के मामले में पुलिस ने बताया कि घटना में 10 आरोपी थे. जिनमें से 5 पुलिस की गिरफ्त में है जबकि पांच अभी भी फरार है.

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बैंक रॉबरी: रायगढ़ शहर में मंगलवार 19 सितंबर को हर रोज की तरह प्राइवेट बैंक खुला. बैंक खुलने के बाद बैंक स्टाफ के साथ ही कई आम लोग भी बैंक के अंदर पहुंचे. लेकिन कुछ ही देर में ऐसा कुछ हुआ जिसे अब तक बैंक में मौजूद लोगों ने सिर्फ फिल्मों में देखा था. बैंक में पहुंचा एक आदमी मैनेजर के कैबिन में पहुंचा और हथियार निकालकर उसे धमकाते हुए बैंक में मौजूद रुपये निकालने को कहा. इस बीच कैबिन के बाहर मौजूद और 4 लोगों ने बैंक स्टाफ और वहां मौजूद कुछ और लोगों को अपने कब्जे में ले लिया. बैंक मैनेजर ने जब रुपये देने से मना किया तो बदमाश ने उनकी जांघ में चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद घंटे भर के अंदर बदमाश 5 करोड़ 62 लाख रुपये कैश और गोल्ड लेकर फरार हो गए. बैंक से करोड़ों की लूट की घटना आग तक फैली. पुलिस मौके पर पहुंची.

24 घंटे के बाद बलरामपुर झारखंड से पकड़ाए आरोपी: रायगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बैंक रॉबरी के तीन आरोपियों को रामानुजगंज के छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर पकड़ा. चैकपोस्ट पर तलाशी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा. जिसमें तीन आरोपी मौजूद थे. ट्रक में ही बैंक लूट के करोड़ों रुपये और सोने के ज्वेलरी के पैकेट्स थे. तीन आरोपियों की निशानदेही पर दो और आरोपी पकड़ाए. जो ट्रक के आगे कार से बॉर्डर पार कर झारखंड जाने की तैयारी कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कैश 4 करोड़ 19 लाख रुपये और 78 पैकेट सोना जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 43 लाख रुपये थी बरामद किया. लूट की कुल रकम 5 करोड़ 62 लाख रुपये है. आरोपियों के पास से पुलिस ने देसी राइफल, 1 कट्टा, 8 कारतूस, क्रेटा गाड़ी, ट्रक जब्त किया.

सीएम भूपेश ने रायगढ़ पुलिस की पीठ थपथपाई: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने करोड़ों रुपये के बैंक लूट का जल्द खुलासा करने पर रायगढ़ पुलिस टीम को बधाई दी थी. सीएम ने ट्वीट कर कहा- बधाई छत्तीसगढ़ पुलिस! यह नवा छत्तीसगढ़ है, चोर, लुटेरे, डकैत कोई भी हो, बख्शे नहीं जाएंगे. यहां कानून का राज ही रहेगा. चाहे बैंक लूटने वाले हो या फिर छत्तीसगढ़ लूटकर पनामा की बैंक भरने वाले… सबका हिसाब होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *