जांजगीर-चांपा: खपरीडीह कापन के वार्ड पंच पद पर हुआ तीन फर्जी मतदान, प्रत्याशी ने की शिकायत

कुल 4 पद में तीन पदों पर 331 मतदान, पंच पद (दो वार्ड) के लिए 334 मतदान पड़े
जांजगीर-चांपा@मानस-वार्ता।
अकलतरा अनुविभाग अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कापन के आश्रित ग्राम पंचायत खपरीडीह के पंच चुनाव में 3 फर्जी मतदान हुआ है जिसकी शिकायत पंच प्रत्याशी द्वारा जिला कलेक्टर से की है। बताया जा रहा है कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण 17.2.2025 को मतदान हुआ जिसमें एक साथ चार पद के लिए बैलेट पेपर से मतदान हुआ है। खपरीडीह कापन का आश्रित ग्राम पंचायत है और इस गांव में दो वार्ड 19 और 20 आते हैं। 17 फरवरी की शाम को जब सरपंच, बीडीसी और पंच का चुनाव परिणाम घोषित किया गया और प्रत्याशियों को मिलने वाले वोट की संख्या बताई गई तो खपरीडीह के पंच प्रत्याशी देखकर हैरत में पड़ गए क्योंकि इस आश्रित ग्राम पंचायत से खड़े होने वाले सरपंच और बीडीसी को कुल 331-331 वोट पड़े हैं और पंच को 334 वोट मिले हैं। दो दिन बाद जब जिला पंचायत सदस्य का परिणाम घोषित हुआ उसमें भी जिला पंचायत सदस्य सत्यलता मिरी क्षेत्र क्रमांक 10 को भी इस बूथ से 331 वोट मिले हैं उम्मीदवारों का शक गहरा हो गया और उनका माथा ठनका कि कहीं कुछ गड़बड़ी अवश्य हुई है हालांकि पंच प्रत्याशियों ने मतदान अधिकारी को उसी दिन घेरा और बहसबाजी हुई जिसके कारण पुलिस बुलानी पड़ी थी। इसके बाद पंच प्रत्याशी मनहरण मिरी पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद मिरी उम्र 48 वर्ष ने इस मामले की लिखित शिकायत दूसरे ही दिन जिला कलेक्टर से कर दी है।
कितने प्रत्याशियों को कितने वोट मिले…
सबसे पहले इसमें हम देखते हैं कि कितने सरपंच पद प्रत्याशी थे और उन्हें कितने-कितने वोट मिले। कापन से सरपंच पद के तीन दावेदार थे।
सरपंच पद –
वीरु प्रधान -107 वोट,
गौरी बाई मरावी -152 वोट
सुरेखा गोड़ -55 वोट,
वोट खारिज- 17 वोट
योग-331

जनपद सदस्य-
बीडीसी – बीडीसी के लिए कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें-
1.भुवनेश्वर वैष्णव – 01
बिसाहू राम रजक – 37
शंकर लाल गौतम – 196
सुरेश सिंह गौतम- 88 वोट
वोट खारिज- 09
कुल योग -331

जिला पंचायत सदस्य –
डीडीसी क्षेत्र क्रमांक 10 के लिए
ज्योति नोर्गे – 07
संतोषी भारद्वाज – 14
सत्यलता मिरी -232
वोट खारिज- 13
सुषमा जयपाल सिंह – 65 वोट
कुल योग -331
इन तीनों ही पदों में कुल मतदाता 331 है।

अब हम पंचों की संख्या और उन्हें मिलने वाले वोटों की संख्या देखते हैं आपको बताते चले कि इस बूथ में दो वार्ड 19 और 20 के मतदाताओं ने वोट डाले है…
वार्ड नंबर 20 में तीन प्रत्याशी चुनाव में खड़े थे-
जीतु सूरज लहरें – 56 वोट रजनी पाटले – 48 वोट
शालिनी अजगल्ले- 30 वोट वोट खरिज- 04 वोट
योग- 138

वार्ड नंबर 19 में कुल सात प्रत्याशी थे –
अरविंद रात्रे – 43, गुलाब चंद रात्रे -04
मनहरण मिरी – 42, मनोज कुर्रे -32
नंदलाल मिरी – 00, राजकुमार अजगल्ले – 35
सतीश बंजारे – 30, वोट खारिज-10
कुल योग -196

दोनो वार्ड मिलाकर 334 मत पंच पद पर डाले गये हैं अब प्रश्न उठता है कि आखिर तीन मतदाता बाकी तीन पदों के लिए मतदान क्यों नहीं किया। अब यह निर्वाचन आयोग ही निर्णय करेगा कि गड़बड़ी कहां और कैसे हुई है।

फर्जी मतदान मामले में निर्वाचन आयोग के पास वाद दायर होना चाहिए
इस मामले में एसडीएम अकलतरा विक्रांत अंचल ने बताया कि यह गड़बड़ी कैसे हुई यह निर्वाचन आयोग निर्णय करके ही बता सकता है क्योंकि इस मामले में निर्णय का अधिकार निर्वाचन आयोग को होता है अर्थात निर्वाचन आयोग अर्थात एस डी एम के पास यह मामले में वाद प्रस्तुत किया जाता है और निर्वाचन आयोग इस मामले का निर्णय दोनों पक्षों का बयान लेकर और दोनों पक्षों के आरोप प्रत्यारोप की जांच करने के बाद करते हैं। जिला कलेक्टर इस मामले में मुझे मार्किंग किया जाएगा, उसके बाद इस मामले की विधिवत जांच अवश्य होगी।