छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर चांपा: तेज रफ्तार कार ने बाईक सवार को मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 1 घाायल

अकलतरा- जिले के ग्राम पुटपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर कार ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचल दिया, हादसे में 1 युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, वहीं दूसरे युवक को गम्भीर चोट आई है. दोनों युवक, बाराद्वार क्षेत्र के निवासी हैं।

घटना के बाद मार्ग से जा रहे अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह ने मौके पर रुककर 108 एम्बुलेंस से घायल युवक को जिला चिकित्सालय भेजवाया, घटनाकारित कार, बारात के लिए सजी थी. घटना के बाद मौके पर रायगढ़ पासिंग कार में सवार कोई नहीं थे. बताया जा रहा है कि हादसे में कार सवार लोगों को भी चोट आई है।


बता दे कि बाराद्वार के विनोद केंवट एवं सकरेली गांव के ईश्वर, हलवाई का काम करते हैं. बाइक में सवार होकर दोनों बिलासपुर जा रहे थे और वे पुटपुरा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही कार ने दोनों को कुचल दिया. हादसे में ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक विनोद केंवट गम्भीर रूप से घायल है, जिसे जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी संजय सूर्यवंशी, पायलट प्रमोद कुमार और पुलिस की टीम पहुंची थी।

Related Articles

Leave a Reply